Wednesday, November 24, 2021

Let's nourish our Soul

 When your death takes its toll

All the money you made

will never buy back your soul

So let's nourish our soul


Revel in joyful songs of the birds

Through the trees, the wind whispers

Stop, feel and listen to what it is saying

There is a message in everything

Be it the roar of the ocean' waves

Or

the bubbling sound the brook makes


Birds tell us to spread the wings

have no fear of falling, and start flapping.

Ocean says, "while storms may come

but never lasts. 

It's the calm waters that will always triumph"


When your death takes its toll

All the money you made

will never buy back your soul

So let's nourish our soul


Trees whisper, " I can teach you something.

the art of adapting and regenerating

the beautiful art of self healing"


Brook joins the conversation

flows through the fields, meadows and joins the ocean.

It says, "Man, you take birth,grow old and vanish

but my presence will never diminish."


When your death takes its toll

All the money you made

will never buy back your soul

So let's nourish our soul


© Priya Jain






Saturday, October 23, 2021

God is waiting for you

Everyone does, including you

just step into

a dark night of the soul

to come out as a whole.

What you always believed is true

melts away underneath you.

Just enjoy the ride

God is waiting for you

on the other side.


When you are stressed out

When you cast in doubt

even the most obvious, 

the most unpretentious

When it seems that 

dark night is all around, 

and you are all alone. 

Just enjoy the tide

God is waiting for you

on the other side.


Have courage, this journey 

through the fissure

is the final barrier 

before your appearance

before your emergence

into the heavenly light

 of a new synthesis of your being. 

 Let me be your guide

 God is waiting for you 

 on the other side.

© Priya Jain

Tuesday, September 7, 2021

And I am back

 And I am back to

where I belong

to the skies


Sometimes blue

sometimes black

and sometimes red


Sometimes

glitter in my eyes

reflect sun rays

sometimes 

reflect twinkling stars


And I am back to

where I belong

to the skies


Sometimes

greenery all around

sometimes

brown high mountains

sometimes

blue long rivers

sometimes

snow covered trees


Along with me flies

sometimes new dreams

sometimes desperate parents

sometimes shining honeymooners

sometimes anxious travellers


And I fly to the land of 

sometimes Aloo paranthas

sometimes satto chapati

sometimes vada pao

sometimes hyderabad biryani


And I am back to

where I belong

to the skies


© Priya Jain





Thursday, July 29, 2021

That's my thing

Sometimes it seems

life has its own regimes

life is just throwing you

one curved ball after another

as you keep passing through


But I have a thing 

I use every opportunity

to be free and happy

every single one

to be super fun


Don't just take a shower 

feel into and receive pleasure 

from the water on your skin

Yes that’s my thing


Don't just walk on the street 

enjoy the fragrances of the trees 

and the flowers swinging

Yes that’s my thing


Don't just drive your vehicle 

sing karaoke to radio station

Open window to feel hair flying

Yes that’s my thing 


© Priya Jain



Saturday, July 24, 2021

You belong

 You belong.

Yes you belong.

Like a snowflake, 

you are same 

and different 

from all snow flakes

In a bed of snow, 

every snowflake belongs 

every snowflake is unique



You belong

Yes you belong

Like a leaf,

you are same

and different

from all leaves

On a tree,

every leaf belongs

every leaf is unique


You belong

Yes you belong

Like a water droplet,

you are same

and different 

from all water droplets

In an ocean 

every droplet belongs

every droplet is unique


You belong

Yes you belong

Just as a tiny seed

turns into giant tree

Creator of universe

is in your team 

You have been given 

the ball

Run with it, you may fall

Run knowing you have

immeasurable potential

You will always stand tall


© Priya Jain




Wednesday, July 21, 2021

When the sun rises

 When the sun rises, 

it rises for you.

Yes, for you

Yes, that's true.


You are it, everything, 

the universe, yang and yin

galaxies and stars.

Venus and Mars.

 

separateness you feel 

is only a mask to conceal

You have to put it on

to enjoy human form

 


Under the mask, 

You have a class

and your shape is all

it's not big or small


Now how far can you 

feel yourself expand? 

to your friend?... 

To your parent?... 

To your aunt?

to your child?...

to a stranger online?

to your guru, imam or pope?

 half way around the globe?

© Priya Jain

 

Wednesday, July 14, 2021

Great Tapestry Of Time

 No one can look beyond

the horizon of their own

There is a meaning

to all that is happening

There is a purpose

behind our status

behind our actions

behind our reactions


All things have their season

Every stitch has a reason

We are not the messy webs

We are the colorful threads

in the great tapestry of time

that will always rise and shine

that will always be divine

that will always be yours and mine


Guilt, jealousy, pleasure

are part of our architecture

What lays our foundation?

What can save our eradication?

Honesty, integrity, bravery

can save the human dynasty

can provide us the stability

can bring us our of toxicity


© Priya Jain


Tuesday, May 11, 2021

इंसानियत कहां है छिपी?

 खोखली हो गई इंसानियत

बिगड़ी बिगड़ी सी है नीयत

जान की भी है अब कीमत


बिक गया है ज़मीर

अब ना बचा फ़कीर 

और न बचा अमीर


ऑक्सीजन बेच रहे व्यापारी

दवाइयों की है काला बाज़ारी

अस्पतालों में है मारा मारी 


जान तो है कांच सी कांची

जगह जगह लाशें बिछी

घर घर में अफरा तफ़री मची


कैसे कर लेते हो 

इंसानियत को शर्मिंदा?

नीयत को गंदा?


कैसे कर लेते हो

प्राणों का व्यापार?

अंतरात्मा को इनकार?


इंसानियत कहां है छिपी?

तू है भी या चल बसी?

तू है भी या चल बसी?


©प्रिया जैन











Saturday, April 10, 2021

तू गुजरता है हवाई जहाज सा

 तू गुजरता है हवाई जहाज सा

दिल की खिड़कियां खड़ खड़ाती हैं


तू बीतता है सूनी लंबी रातों  सा

तुझे सोचूं तो तारें टीम टिमटे हैं

तू आता है  ठंडी हवा के झोंके सा

मैं और मेरा आंचल सर सराता है


तू गुजरता है हवाई जहाज सा

दिल की खिड़कियां खड़ खड़ाती हैं


तू लंबे सफर का साथी सा

रेडियो की तरह गुन गुनाता है

तू है सूरज की पहली किरण सा

हर दिन नई उम्मीद जगमगाता है


तू गुजरता है हवाई जहाज सा

दिल की खिड़कियां खड़ खड़ाती हैं


तू पहली बारिश की बूंदों सा

फसलें तेरा नाम बुदबुदाती हैं

तू मिला है  बड़ी शिद्दतों से

चलो फिर मुहब्बत आजमाते हैं


तू गुजरता है हवाई जहाज सा

दिल की खिड़कियां खड़ खड़ाती हैं


© प्रिया जैन










Friday, April 9, 2021

Is this

 It was so alluring to read

I read it again and again

Writing alike is my need

I want to write to remain

I want to write to sustain


Is this jealousy?

Or

Is this creativity?


Those little black dress

Worn by sultry women

Leave me in great mess

My curves are my tension

My curves are my burden


Is this comparison?

Or

Is this inspiration?


I saw myself in the mirror

I found galaxy in my eyes

untamed world in my hair

Mountain playing eye spies

Lying under my chin

breezy river in my smile

Is it me or my twin?

Is this my unique style?

I will get it in a while


Is this self obsession?

Or

Is this self confidence?


©Priya Jain



Thursday, April 1, 2021

मैं हूं इकलौती

आज फिर कुछ लिखने का मन हुआ है

क्या लिखूं फिर कोई कल्पना नहीं है

दिल में दबे अरमानों पर लिखूं या

रंग बिरंगे आसमानों पर

लाल फूल पर पड़ी ओस की बूंदों पर या

बारिश के पानी की छीटों पर

बहते सफ़ेद झरनों के संगीत पर या

गांव के किसी महल के अतीत पर

उगते ढलते सूर्य और चांद के उजाले पर या

ये खूबसूरत श्रृष्टि बनाने वाले पर



लो चिड़िया भी चहक कर बोल उठी

 लिखो कुछ मेरी व्यथा पर भी

 खुले आकाश में हूं उड़ती

सबको नजर आती मेरी आजादी

पर क्या इसी में है मेरी खुशी ?

चलो सुनी मेरे संगर्ष की कहानी

तेज़ तापमान, पानी की कमी

मेरा रोम रोम झंझोर देती 

जलो न आजादी से मेरी

आजादी ले लो, दे दो मुझे मेरी जिंदगी।



बूढ़ी अम्मा आई और बोली

 मेरे पर भी लिखो, कुछ बेटी

चढ़ गई हूं मैं सोने की सीढ़ी 

सब कहते हैं मुझे भाग्यशाली

फिर क्यों हूं मैं इतनी अकेली 

शरीर ना रहा मेरा साथी

खबराता रहता है मेरा जी

लंबी उमर ले लो, लौटा दो मुझे मेरी खुशी



एक सेठ भी आया और बोला

मेरे पर बहुतों ने लिखा

तुम भी कुछ लिखो

मेरे पास है बड़ा बंगला

बड़ी गाड़ी और बड़ा बगीचा 

हर वो समान जो आराम है देता

लेकिन फिर भी हूं मैं बहुत अकेला 

मेरी तन्हाई, मेरा सन्नाटा है मुझे काटता

अहम ले लो, लौटा दो मुझे मेरी शालीनता


मेरे अंदर की आवाज़ बोल उठी

देखो अपने जीवन की खूबसूरती

बंद करो कोशिश दूसरों से बराबरी की

तुम हो जिम्मेदार अपनी शांति की

तुम हो हक्कदार अपनी खुशी की

तुम वो हो, जो तुम बनना हो चाहती

तुम ही सत्य हो, तुम हो ईकलौती



© प्रिया जैन







Wednesday, February 3, 2021

मुझको वो क्यों बहला ना सका


मधुर  हवा कोई जीवन में चली,


नाच उठा फिर आँगन सारा?


देखो बोझ लिए, जीवन का


नित चल-चल कर अब मैं हारा


जो झूम रहा जीवत कंपन


मुझको क्यों वो बहला न सका।……



प्राणों से  रिश्ता जो क्षण-क्षण


जीवन सांसों का है वो बंधन।।


दिल में जो करता नित क्रंदन,


आंखों से बन बहता अंजन।।


छलता जीवन, नित झूठी मुस्कान


आकर  क्यों मुझे मना न सका।



 यादें की छाया ये धुँधली,


 बिसरे-सपने इन नयनों में


हम अनछुई यादें के परे


उलझ गये अब हम हारे।


 हम को सच लगते है सपने


हम सब सत्‍य से क्‍यो दूर हुए।।


आना मौसम इस यौवन का


फिर क्‍यों मुझको उलझा न सका।



आकर  क्यों मेरे जीवन में,


कोई ख़ुमार भर जाते हो।


 ढूंढ रहा मैं भव सागर में,


न पाते मुझे रुलाते हो।


जीवन की बिखरी कड़ियों को


जो छलती तुमको है पल-पल


अंधकार भरे सूने पथ पर


क्यों कोई दीप जला न सका।।…


© प्रिया जैन

Wednesday, January 27, 2021

रात का सन्नाटा

 ऐ हसीन श्‍याम

क्‍या तुम रात के सन्नाटे में खोने चली हो ?

मिटाने चली हो अपने होने को

या चली  हो कुछ नये को

अंकुरित करने को,


पर जरा रहना संभल कर  

वहां तुम्हे मिलेगा मेरा सहचर,

जो तक रहा होगा राह मेरे आने की  

क्या तू उसको निहार सकेगी ?


मेरे मन की उस पीड़ा को बता सकेगी 

जो,उसके लिए, एक टीस लिए तड़प रहा है 

पर मैं जानती हूं तू  कभी नहीं बतलायेगी….,

क्योंकि,

तु खुद खो जाती उसमें उसी की होकर,


अनगिनत युग काल खो गये,

 उसकी गोद में दम तोड़ कर

क्‍योंकि वहीं पूर्णता

जिसकी तडप जिसका शोर

 खिंच रही है,

 मिट-मिट कर भी हमें अपनी ओर


पर हम  मिट पाते नहीं है यार

हर बार किसी नई सुबह का

कर लेते है कोई बीज तैयार

Tuesday, January 26, 2021

सेह सको तो रहो

 देश में दंगे तो होंगे,

सेह सको तो रहो


कभी होगा केसरी,

तो कभी होगा हरा

भेद कर सको तो रहो


जय किसान जय जवान

किसी एक को 

चुन सको तो रहो

 

दिल्ली को, सरकार ने

 बना दिया सर्कस

 देख सको तो रहो


गण तंत्र दिवस पर

लोक तंत्र का तिरस्कार

देश के तिरंगे का अपमान

सेह सको तो रहो


देश में दंगे तो होंगे,

सेह सको तो रहो


© प्रिया जैन









Thursday, January 21, 2021

ऐतबार

 

अनेक सपने थे, हमने देखे


अनेक तारे थे, मेरे दामन में


अनेक रुसवाईयां, सही बार बार


अनेक वादों पर, किया था ऐतबार


सांसों के कुछ हारों को हमने गुथा


रातों के तारों के छिपने से पहले,


अनेक आंसुओं की पिरोती थी माला!


अनेक सिसकियाँ दबी घुटी सी,


सिसक-सिसक कर कुछ कहना चाहा,


सपनों को पलकों के जाने से पहले।


अनेक सीने में दबी थी आहें।


कोई तो जाकर उनसे कह दो।


एक मूक कोई दबा घुटा सा।


दूर खड़ा अब सिसक रहा है।


विरानी इन अंधी गलियों में


कोई तड़पता खड़ा इधर है।


उनके आने का इन्‍तजार बहुत है।


अपनी सांसों का एतबार कहां है ?


© प्रिया जैन

Wednesday, January 13, 2021

दूज का चाँद

 दूज का चाँद बैठा है आसमान पर

प्रात: काल घुटने मोड कर

एक शर्मीली प्रेमिका की तरह

शायद कर रहा है वो इंतजार

किसी पूर्णमासी के आने का


लेकीन वो कितना पूरा लगता है

 अधूरा सा मुख ले कर भी

उस मुखौटे के पीछे से दिखता है

उसका वह सांवला रंग

जो झलकाता है उसके होने को


और हम है कि पहने है

अपने मुख पर रंग भरे मुखौटे

कोई सोने का, कोई चाँदी का

कोई पद का, कोई नाम का

ये सब है अहंकार के रूप

देखने में चाहे वो लगे खूसूरत

फिर भी वे है बहुत कुरूप



क्‍योंकि वह भद्दे हैं

और पाखंडी हैं

अहं और मद और पद की मदीरा में डूबे है

जिन्‍हें हमें हर दिन संवारना है

कही उनका असली रूप न झांक उठे।

और दिख जाये हमे हमारा होना…..


© प्रिया जैन

Tuesday, January 12, 2021

ए बेगाने

 ए बेगाने तुम अपने से लगते हो


बेचैनी है परंतु दर्द कहां है उसमें,


वो तो एक एहसास है, पकड़ कहां है उसमें।


वो दूर है मगर दूर कहां है हमसें।


तार बंधे है विराह के, प्रेम कहां है इनमें।


पीर ने घेरा हमको, पीड़ा कहां है दिलमें


कुछ लोग कितने बेगाने से होते है


परंतु कितने करीब होते है आपने


मानों वो मैं हूं और वो उसकी परछाई


कैसे एक याद की बदली घिर आई


मानों अभी वह पास आकर बैठ जाऐगा


और मिलेगे दिल से दिल के तार


तब बहेगे झर- झर आंसू के झरने


वहां छलक रहा होगा कोई जुनून


दूर किसी सुदूर की घाटी से


कोई पुकारता सा लगता है


बेगाने तुम कितने अपने-अपने से लगते हो


मानों मैं-मैं नहीं तुम ही तुम हो


कैसे दूरी मिट जाती है पल में


कई युगों की कल्पों की


बेगाने मैंने तुम्हें पहले भी जाना है


जीया है, पिया है तेरे संग साथ को


न जाने क्यों मुझे बार-बार ऐसा लगता है।


© प्रिया जैन