कुछ कहना था
बस कह ना सकी
फुट पड़ा है
शब्दों का ज्वालामुखी
बस मैं सह ना सकी
यह जग है झूठा
मेरा गम है सांचा
मरीचिका सी है
रिश्तों की डोरी
तुम्हारी मेरी
कूटनीति खा गई
मेरे अपनों को
और मैं बेबस
लाचार, मूक सी
कहीं खो गई
दूर बैठे समुंदर में
भी तूफान है
रैना कली है
तारे रूठे बैठे है
आसमान खाली है
जो खिड़कियां खुली,
आज़ाद थी
आज घुटन में बंद हो
गई है
सांस मेरी हैरान है
और मन परेशान है
क्या सब बोल दूं?
क्या बोल दूं
तुम सब हो पाखंडी
तुम सब हो रूढ़िवादी
और
मेरी आवश्यकता है
केवल आज़ादी?
क्या मेरा सन्नाटा
क्या मेरी चुप्पी भी है
एक मुखौटा?
क्या मेरे शब्दों
की आज़ादी
होगी मेरी बेक़द्री?
या
खोल देगी सालों
से बंद वो काल कोठरी?
कुछ कहना था
बस कह ना सकी
फूट पड़ा है
शब्दों का ज्वालामुखी
बस मैं सह ना सकी
बस मैं सह ना सकी
© प्रिया जैन
बस कह ना सकी
फुट पड़ा है
शब्दों का ज्वालामुखी
बस मैं सह ना सकी
यह जग है झूठा
मेरा गम है सांचा
मरीचिका सी है
रिश्तों की डोरी
तुम्हारी मेरी
कूटनीति खा गई
मेरे अपनों को
और मैं बेबस
लाचार, मूक सी
कहीं खो गई
दूर बैठे समुंदर में
भी तूफान है
रैना कली है
तारे रूठे बैठे है
आसमान खाली है
जो खिड़कियां खुली,
आज़ाद थी
आज घुटन में बंद हो
गई है
सांस मेरी हैरान है
और मन परेशान है
क्या सब बोल दूं?
क्या बोल दूं
तुम सब हो पाखंडी
तुम सब हो रूढ़िवादी
और
मेरी आवश्यकता है
केवल आज़ादी?
क्या मेरा सन्नाटा
क्या मेरी चुप्पी भी है
एक मुखौटा?
क्या मेरे शब्दों
की आज़ादी
होगी मेरी बेक़द्री?
या
खोल देगी सालों
से बंद वो काल कोठरी?
कुछ कहना था
बस कह ना सकी
फूट पड़ा है
शब्दों का ज्वालामुखी
बस मैं सह ना सकी
बस मैं सह ना सकी
© प्रिया जैन
No comments:
Post a Comment